बेमौसम बारिश से खुली रैन बसेरे की पोल, नगर पालिका के नाकाफी प्रयास से गरीबों का हुआ बुरा हाल



गाजीपुर। बेमौसम शुरू हुई बारिश के बाद किसानों में जहां हर्ष व्याप्त है, वहीं शहर में बनाये गये रैन बसेरों के जलमग्न होने से कड़ाके के ठंड में रैन बसेरे में रहने वालों का सर्दी से बुरा हाल है। स्थिति ये कि बुधवार को भी रैन बसेरे और इसमें रहने वालों की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा। हल्की बारिश होने से मौसम में काफी परिवर्तन हुआ और ठंड अचानक से बढ़ गई, जिसके चलते आम जनमानस बेहाल हो गया। बारिश से बचाव के इंतजाम ठीक ढंग से नहीं होने से बने हुए अस्थाई रैन बसेरे में पानी घुस गया। जिससे उसमें रखे गए कंबल और चादर भीगने से नगरपालिका परिषद के इंतजामों की भी पोल खुल गई। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने व आने-जाने वालों के लिए ठहरने के लिए अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। समाजसेवी व छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि बारिश से बचाव के तत्काल इंतजाम कर गरीबों के लिए बनाये गये रैन बसेरे को सुचारू करें।