22 दिसंबर को इन ट्रेनों का बदला जाएगा मार्ग, यात्रा से पूर्व जरूर पढ़ें -





सैदपुर। सैदपुर भितरी व औड़िहार स्टेशन के बीच पहले समपार पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिये पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल ने आगामी 22 दिसम्बर को कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व कुछ को रि-शिड्यूल किया है। जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मार्ग परिवर्तन के क्रम में 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-औड़िहार के रास्ते रवाना की जाएगी। वहीं 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-औड़िहार के रास्ते के गंतव्य तक जायेगी। इसके अलावा 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी को भी औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते आगे रवाना किया जाएगा। इसके अलावा रि-शिड्यूलिंग के क्रम में 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी तय तिथि 22 दिसम्बर 130 मिनट रि-शिड्यूल होकर रवाना होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई दिनों की तैयारियों के बाद नहीं कोतवाली का मुआयना करने नहीं पहुंचे आईजी, एक साथ खुश व हताश दिखे पुलिसकर्मी
भाजपा नगर अध्यक्ष को मातृशोक >>