कई दिनों की तैयारियों के बाद नहीं कोतवाली का मुआयना करने नहीं पहुंचे आईजी, एक साथ खुश व हताश दिखे पुलिसकर्मी





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में आखिरकार घण्टों इंतजार के बावजूद शुक्रवार की देरशाम तक पुलिस महानिरीक्षक नहीं पहुंचे। जिसके चलते पुलिसकर्मियों का चेहरा खिलने के साथ ही वो हताश भी दिखे। खुश इसलिए थे, क्योंकि अगर निरीक्षण के दौरान कोई कमी मिल जाती तो समस्या बढ़ जाती, वहीं हताश इसलिए थे कि इतने दिनों की मेहनत व तैयारियों के बावजूद आईजी नहीं पहुंचे। उनका कहना था कि अब जबकि आने वाले दिनों में उनका आना तय है, ऐसे में आज ही हो जाता तो बेहतर होता। कोतवाली परिसर में वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कोतवाली का वार्षिक मुआयना किया जाना था, जिसके लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। शुक्रवार की सुबह से सभी असलहों व कारतूसों समेत सभी आयुधों को मातहतों ने सजाया था। पूरे थाने को आकर्षक ढंग से सजाया व सड़क तक मैट बिछवाया गया। कोतवाली में सभी रजिस्टर, पंजिकाएँ, सीसीटीएनएस, आरक्षी कक्ष, मेस, महिला हेल्प डेस्क, बैरक आदि को दुरुस्त करा लिया गया था। लेकिन रात तक आईजी के न आने से तैयारी में जुटे मातहत निराश हुए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डिप्टी सीएम ने जखनियां को दी 68 करोड़ रूपए के परियोजनाओं की सौगात, कहा - ‘60 प्रतिशत में हम, 40 में वो हैं और उनके 40 प्रतिशत में भी है हमारा वोट’
22 दिसंबर को इन ट्रेनों का बदला जाएगा मार्ग, यात्रा से पूर्व जरूर पढ़ें - >>