मांगों के समर्थन में संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध, कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल
ग़ाज़ीपुर। एनएचएम संविदा कर्मचारी जो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी आंदोलन करने का मन बनाया है। जिसके तहत बीते 10, 11 व 12 नवंबर को जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के चलते जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध किया। इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो 29 नवंबर को भारी संख्या मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव करेंगे। उसके बाद 30 नवंबर से प्रदेश के समस्त जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विभाग की समस्त प्रकार की सेवाओं को बंद करके आंदोलन किया जाएगा। सांकेतिक विरोध के मौके पर अनिल कुमार शर्मा, अजहर खान, राधेश्याम यादव, हिमांशु सिंह, संदीप पाल, राजेश कुमार, प्रतिभा विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार प्रजापति, अरशद जमाल, आशुतोष कुमार सिंह, रवि सिंह, सुनील कुमार आदि रहे।