जूनियर हाईस्कूल की जमीन पर दबंग ने किया अवैध कब्जा, डीएम से गुहार लगाने के बावजूद नहीं हुआ खाली
सादात। क्षेत्र के पट्टी गरीब उर्फ मई स्थित जूनियर हाईस्कूल की जमीन पर गांव के ही दबंग ने वर्षों से कब्जा कर रखा है। इसे लेकर ग्रामवासियों ने अनेक बार ब्लाक से लेकर तहसील व जनपद स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस मामले के बाबत ग्रामीण सुनील सिंह ने एक बार पुनः जिलाधिकारी से मिलकर कब्जा हटवाने की मांग की है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने नापी कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामवासियों का आरोप है कि सैदपुर तहसील अंतर्गत पट्टी गरीब स्थित जूनियर हाईस्कूल की जमीन है। इस पर करीब 15 वर्षों से गांव के ही एक दबंग संजय सिंह ने अवैध कब्जा कर रखा है। फरियादी ने करीब 8 बिस्वा जमीन पर बाउंड्री और बोरिंग आदि के माध्यम से किये गए अवैध कब्जे को ध्वस्त कराकर इसे विद्यालय को सुपुर्द किये जाने की मांग की है। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल समेत तहसील स्तरीय अधिकारियों पर हीलाहवाली का आरोप भी लगाया। बीते दिनों जिलाधिकारी ने उपरोक्त भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन तो दिया, परन्तु करीब सप्ताह भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उचित कार्रवाई किया जाय।