हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे एमएफडी के नौनिहाल, काम देखकर लोग भी हुए उत्साहित

सैदपुर, गाजीपुर। नगर स्थित एमएफडी टफ इंग्लिश स्कूल के बच्चों द्वारा सोमवार को नगर के कई प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों ने पूरे परिसर को साफ कर वहां स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां भी रखीं।


इसके पूर्व बच्चों द्वारा स्कूल से ही जागरूकता रैली निकाली गई। जो स्कूल से होते हुए राजमार्ग से होकर नगर स्थित जलकल प्रांगण में पहुंचे। इस दौरान बच्चे हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। परिसर में पहुंचने के बाद बच्चों ने पूरे परिसर को झाड़ू से साफ किया और वहां लोगों को जागरूक कर जगह जगह तख्तियां लगाईं। वहां से वो महिला अस्पताल पहुंचे और वहां भी स्वच्छता अभियान चलाया। वहां से पुनः वो रैली निकालकर नारे लगाते हुए मुंसफी परिसर पहुंचे और अधिवक्ता भवन समेत पूरे परिसर की सफाई की। अधिवक्ताओं समेत फरियादियों से सफाई रखने की अपील की। वहां भी तख्तियां रखकर जागरूकता फैलाई। कहा कि अगर देश का प्रधानमंत्री हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतर सकता है तो हमारी तो नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम स्वच्छता फैलाएं। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कल्पना सिंह, दीनमणि श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, जया विश्वकर्मा, मेधा श्रीवास्तव, अमिताभ सिंह आदि मौजूद थे।