गन्ना किसानों के लिए गुड न्यूज! संजय सिंह के प्रयास से जनपद में होगा ये महत्वपूर्ण काम



लखनऊ/गाजीपुर। अब गाजीपुर में गन्ना के किसानों के दिन बहुरने वाले हैं। नंदगंज स्थित गन्ना समिति के चेयरमैन संजय सिंह ने लखनऊ में हुई गन्ना आयुक्त की बैठक में गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जनपद में दो अन्य गन्ना सेंटरों की मांग की है।



लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री गन्ना संस्थान में गन्ना सुरक्षण पर गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी द्वारा ली गई बैठक में श्री सिंह ने गाजीपुर के लिए जोरदार आवाज उठाई। जनपद में नंदगंज गेट/भीमापार व झोटारी सेंटरों के अलावा दो नए सेंटर कासिमाबाद व मरदह में खोलने की पुरजोर आवाज उठाई। बताया कि गन्ना समिति की जनपद में हुई आम बैठक में दो नए सेंटरों को खोलने के बाबत निर्णय लेकर उसका प्रस्ताव चेयरमैन संजय सिंह द्वारा पूर्व में ही भेजा जा चुका है। कहा कि उस प्रस्ताव को ही आगे बढ़ाते हुए जनपद में दो नए केंद्र खोले जाएं। बताया कि इस वर्ष गाजीपुर के गन्ना किसानों ने 94 लाख रूपए का गन्ना दिया था। अगर ये दो नए केंद्र खुल जाएंगे तो जनपद के किसान न सिर्फ गन्ना उपज बढ़ाएंगे बल्कि इससे उनकी आय भी बढ़ेगी। इसके पश्चात जनपद में पूर्व में स्वीकृत 6 खाद विक्रय केंद्रों को चलाने के लिए गन्ना आयुक्त से अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की। बताया कि सीजन के दौरान कर्मचारियों की कमी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर आयुक्त द्वारा जल्द ही कोई समाधान निकालने का भरोसा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे एमएफडी के नौनिहाल, काम देखकर लोग भी हुए उत्साहित
शिक्षक संग मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी का किया घेराव, पहुंचे दो थानेदार >>