वरिष्ठ साहित्यकार के जन्मदिवस पर हुआ साहित्यकार सम्मान समारोह, सम्मानित किए गए जिले भर के साहित्यकार





गाजीपुर। नगर के लंका मैदान स्थित सभागार में हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मान्धाता राय के 75वें जन्मदिवस पर अमृत महोत्सव और वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जितेंद्र नाथ पाठक ने अपने शिष्य डॉ मान्धाता राय को साहित्य से जीवन-स्रोत पाने वाला मनीषी बताया तथा उन्हें सातत्य के साथ लिखने पढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस मौके पर पीजी कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘रचनाशील मान्धाता राय’ का लोकार्पण भी किया गया। इसके बाद अतिथियों ने डॉ मान्धाता राय को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न देकर उनको आशीर्वाद दिया और उन्हें शतायु तक साहित्य सृजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ मान्धाता राय ने जनपद के 16 वरिष्ठ हिन्दी साहित्यकारों को अंगवस्त्रम, स्मृतिचिह्न देकर साहित्य की विभिन्न विधाओं में योगदान के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर बलिया से आए डी लिट् डॉ जनार्दन राय, भाषा वैज्ञानिक डॉ कैलाशनाथ पाण्डेय, प्रो रामबदन राय, डॉ व्यासमुनी राय, डॉ अजय कुमार पाठक, शेषनाथ राय, डॉ अवधेश नारायण राय, प्रो सर्वजीत राय, डॉ पीएन सिंह, अनंत देव पाण्डेय, डॉ जनार्दन राय, रामवतार, शेख जैनुलब्दीन, हरी नारायण हरीश, विनय राय बबुरंग, डॉ कैलाश नाथ पाण्डेय, प्रो रामबदन राय, डॉ गजाधर शर्मा गंगेश, डॉ कमलेश राय, लक्ष्मण केडिया, रवि अग्रवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र लाएं, चुस्त-दुरुस्त व सेहतमंद बनाएं, जिले के कोविड मुक्त होते ही शुरू हुआ केंद्रों का पुनः संचालन
मौनी बाबा धाम पर मेले की तैयारी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था माकूल, भव्य होगा मेला >>