मौनी बाबा धाम पर मेले की तैयारी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था माकूल, भव्य होगा मेला





नंदगंज। जनपद में द्वितीय ददरी मेला के नाम से ख्याति प्राप्ति कार्तिक पूर्णिमा पर चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। दूर तथा क्षेत्र के दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानें मेले में लाकर जिला पंचायत द्वारा निर्धारित स्थल पर सामानों को सजा दिया है। शुक्रवार को गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए गंगा में नाव द्वारा बैरिकेडिंग भी कर दी गयी है, ताकि कोई स्नानार्थी गहरे पानी में न चला जाय। श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करके मौनीबाबा समाधि स्थल का दर्शन पूजन करने के लिये भी मंदिर की साफ सफाई पूर्ण हो चुकी है। सिद्धपीठ मौनीबाबा मठ के महंत सत्यानंद यति महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा एकादशी स्नान से ही मौनीबाबा समाधि का दर्शन पूजन चल रहा है। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा तथा अगले दो तीन दिनों तक मौनीबाबा धाम पर भक्तों की ज्यादा भीड़ होती है। प्रशासन से मेले की अनुमति मिलने के कारण इस वर्ष मेला में महिलाएं चौकी, बेलन, मचिया, कपड़ा, जलेबी व श्रृंगार का समान आदि खरीद सकेंगी। वहीं बच्चे तथा जवान चर्खी, सर्कस, जादूगरी, मौत का कुंआ आदि का आनंद ले पायेगे। इसके साथ ही मौनीबाबा घाट पर देव दीपावली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वरिष्ठ साहित्यकार के जन्मदिवस पर हुआ साहित्यकार सम्मान समारोह, सम्मानित किए गए जिले भर के साहित्यकार
तीनों कृषि कानूनों के वापिस होने पर किसान नेता ने व्यक्त की खुशी, यूनियन के नेता को दिया श्रेय >>