सैदपुर में नहीं हुआ था दशहरे का मेला, प्रदेश सरकार ने दी सौगात, चेयरमैन संग एक मंच पर दिखे 3 पूर्व चेयरमैन





सैदपुर। नगर में दशहरे का मेला न होने की तकलीफ को प्रदेश सरकार ने दूर कर दिया है। नगर के बस स्टैंड स्थित रामलीला मैदान में गुरूवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। दीपावली उत्सव मेले में नगर के सभी ठेला, खोमचा, पटरी, रेहड़ी आदि के दुकानदारों को निःशुल्क दुकान लगाने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा कृषि, शिक्षा, वन, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए थे। वहीं पर वैक्सीनेशन भी किया जा रहा था। चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर ने बताया कि ये मेला आज से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेगा। बताया कि सरकार द्वारा 3 नवंबर तक निर्देशित किया गया है, लेकिन दुकानदारों ने चाहा तो वो अपनी इच्छा से आगे भी दुकान चला सकते हैं। कहा कि दशहरे का मेला न लगने से छोटे व मंझोले दुकानदारों को जो नुकसान हुआ था, उसकी कुछ भरपाई इससे हो जाएगी। वहीं मेला लगने की सूचना मिलने के बाद नगर के लोग मेले में पहुंच गए। कार्यक्रम में पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही मंच पर वर्तमान चेयरमैन संग तीन पूर्व चेयरमैन भी मौजूद थे। जिसमें दो भाजपा के पूर्व चेयरमैन दंपति हैं तो दो बसपा के। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर के साथ उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर, बसपा के पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर के साथ उनकी पत्नी व वर्तमान चेयरमैन सरिता सोनकर एक साथ मौजूद रहे। उनके अलावा अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, सभासद संतोष सोनकर, अरविंद सोनकर, पूर्व सभासद जीउत यादव, पंकज श्रीवास्तव, रमेश प्रजापति, सुरेंद्र सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अतिक्रमण से तेजी से खत्म हो रही ग्रामीण सड़कों की उम्र, सरकार के आदेश के बावजूद प्रशासन कार्रवाई में फेल
तमगे को सार्थक कर रहे अवनीश, टीएलएम की ऐसी लगाई प्रदर्शनी कि अभिभावक ने कह दी ये बात >>