तमगे को सार्थक कर रहे अवनीश, टीएलएम की ऐसी लगाई प्रदर्शनी कि अभिभावक ने कह दी ये बात





सैदपुर। नगर स्थित रामलीला मैदान में लगाए गए दीपावली मेले में शिक्षा विभाग की तरफ से कन्हईपुर प्रावि के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव द्वारा लगाए गए टीएलएम की प्रदर्शनी व उसकी रोचकता ने उनके नाम के आगे लगे हुए मॉडल शिक्षक के टैग को एक बार फिर से सार्थक कर दिया है और लोगों के बीच ये संदेश भेजा है कि अगर सरकारी स्कूल के शिक्षक भी चाहें तो अभिभावकों की सरकारी स्कूलों के प्रति घटती रूचि को बढ़ाकर धनाढ्य घरों के बच्चों को भी सरकारी स्कूलों तक लाया जा सकता है। मेले में गुरूवार को शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व प्रधानाध्यापक अवनीश यादव कर रहे थे। उनके द्वारा वहां पर टीएलएम की जो प्रदर्शनी लगाई गई थी, उसे देखकर अभिभावक हैरान रह गए। उन्होंने घर के निष्प्रयोज्य ‘कबाड़ के जुगाड़’ से बच्चों को पढ़ाने के बेहद आसान उपकरणों को बनाया था। जिसमें हिंदी व अंग्रेजी के अक्षर, गिनती व पहाड़ा से लगायत उपसर्ग, दिशा, स्त्रीलिंग-पुलिंग आदि के आसान तरीकों को सिखाने के बारे में बताया गया था। गिनती से संबंधित एक उपकरण ऐसा बनाया, जिसके माध्यम से बच्चों की गणित से संबंधित 8 तरह की समस्याओं का बेहद आसानी से निदान हो रहा था। उन्होंने अभिभावकों को बताना शुरू किया तो सभी स्टॉल छोड़कर वहां भीड़ लग गई। एक अभिभावक तो इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने उसे बिक्री केंद्र समझकर खरीदने की भी पेशकश कर दी। जौहरगंज प्रावि की हेमलता देवी ने अपने टीएलएम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तो वहां मौजूद लोगों ने उनके पढ़ाने के तरीकों का वीडियो बनाया। एक अभिभावक ने प्रशंसा करते हुए कहा कि अब सरकारी स्कूल पूर्व की तरह नहीं रह गए हैं। अब समय बदल गया है। इस मौके पर रागिनी शर्मा, सुभाष चंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में नहीं हुआ था दशहरे का मेला, प्रदेश सरकार ने दी सौगात, चेयरमैन संग एक मंच पर दिखे 3 पूर्व चेयरमैन
7 दिवसीय भागवत् सत्संग का हुआ आयोजन, भक्ति सागर में सैकड़ों लगा रहे गोता >>