बिहार से चली किसानों की पदयात्रा ने वाराणसी की सीमा में किया प्रवेश, प्रधानमंत्री से पूछेंगे 10 सवाल
खानपुर। संयुक्त किसान मोर्चा और नव निर्माण किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नए केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ बिहार के चंपारण से चलकर वाराणसी तक जाने वाली पदयात्रा मंगलवार को गाजीपुर से रवाना होकर वाराणसी में प्रवेश कर गई। मंगलवार की सुबह किसानों ने ईशोपुर में स्व. रामकरन यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी आगे की यात्रा शुरू की। पदयात्री अक्षय कुमार ने बताया कि हम किसानों के 10 सवाल लेकर प्रधानमंत्री से पूछने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र बनारस तक जा रहे हैं। बिहार के चंपारण से चली यह यात्रा 20 अक्टूबर को वाराणसी में समाप्त होगी। कहा कि सरकार से कृषि के तीनों काले कानूनों को रद्द करने के साथ ही पूरे देश के सभी किसानों के व्यापक हित में एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की केंद्र सरकार से मांग की गई है। इस मौके पर पूर्व एमएलसी विजय यादव, जिपं सदस्य कमलेश यादव, पूर्व प्रधान अजय यादव, डॉ जय यादव, कमलेश कमल, दीना कुमार, आशीष यादव, काशी यादव आदि रहे।