गजानन कंपनीज का जौनपुर में हुआ शानदार आगाज, रोजगार के लिए लोगों की करती है आर्थिक मदद





जौनपुर। जनपद के चौकियां धाम में श्री गजानन अर्बन माइक्रो केयर कंपनी के जिला मुख्यालय का उद्घाटन कंपनी के सीएमडी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर कार्यालय का शुभारंभ किया। शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि कंपनी ग्रामीण इलाकों के युवकों महिलाओं व युवतियों सहित छोटे व्यापारियों, दुकानदारों की आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन के लिए बेहतरीन स्कीमों के साथ उन्हें आर्थिक धन संचयन के उपायों पर बल देती है। छोटे संचय और खुद के आय से अपने आर्थिक सुदृढ़ता के लिए लोगों को शिक्षित प्रशिक्षित करती है। कंपनी की सह निदेशक नूतन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोनाकाल में आर्थिक संकट झेल चुके लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आर्थिक मदद के साथ उनके व्यावसायिक उपक्रम को गति प्रदान करने के लिए सुविधाजनक बैंकिंग योजनाओं को लाया गया है, ताकि कम से कम बचत कर लोग अपने बड़े सपने पूरे कर सकें। तुषार श्रीवास्तव, सुजीत सेठ, भरत जायसवाल, राहुल प्रजापति, चंदन भारती, संजय जायसवाल, अजित मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सचल अस्पताल की दो टीमों ने भितरी में लगाया कैंप, 380 मरीजों का निःशुल्क हुआ उपचार
बारा के इतिहास को प्रदर्शित करेगी ‘बारानामा’, हुआ विमोचन >>