सचल अस्पताल की दो टीमों ने भितरी में लगाया कैंप, 380 मरीजों का निःशुल्क हुआ उपचार
देवकली। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व रिलायंस फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहा निःशुल्क चलता फिरता एंबुलेंस क्षेत्र के भितरी में पहुंचा। वहां पर एंबुलेंस की दो टीमों ने निःशुल्क रूप से कुल 380 मरीजों का उपचार कर उनमें दवाओं का वितरण किया। इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज पेट दर्द, हड्डी, गठिया, मौसमी बुखार आदि के रहे। भाजपा नेता सनाउल्लाह शन्ने ने कहा कि गाजीपुर से लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद गाजीपुर के लोग मनोज सिन्हा के हृदय में बसते हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये एंबुलेंस है। इस मौके पर डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. राज पांडेय, फार्मासिस्ट सुनील कुमार, नर्स संजू यादव, पूजा यादव, फील्ड मैनेजर शशि भूषण आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज