रूपए से संसाधन व सुविधाएं मिलती हैं लेकिन विद्वता से ही मिलता है सम्मान, करते रहें पढ़ाई - प्रदेश प्रवक्ता
गाजीपुर। ‘संसार में रूपया हमें संसाधन और सुविधाएं तो प्रदान करता है, लेकिन सम्मान सदैव विद्वता से ही हासिल होता है। ऐसे में आप सभी लोग पढ़ने की कोशिश करें तथा सदैव संगठन के सिद्धांत और विचार को अपनाते हुए उसका व्यवहार प्रदर्शन अपने जीवन शैली में करने का प्रयास करें।’ उक्त बातें रविवार को भाजपा जिला कार्यालय मंडल मीडिया एवं सभी मोर्चे के मीडिया प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता आनन्द दूबे ने कहीं। कहा कि जितना काम हमारी सरकारों ने किया है, उनको समाज के बीच ले जाकर मीडिया के माध्यम से जन-जन को बताने की जिम्मेदारी आपकी है। सचेत करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा प्रदेश में सामाजिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। हमें उससे सतर्क रहते हुए अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाना है। सत्ता तो आती रहेगी, नेता बदलते रहे हैं, बनते रहे हैं, लेकिन वर्ष 2014 में देश के अंदर सरकार बदलने की हुई घटना सिर्फ सत्ता और सरकार बदलने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसके मायके देश की विचारधारा के बदलने से भी है। कहा कि जब-जब पाकिस्तान ने नापाक हरकत की, हमने उसके घर में घुसकर मारा है। चीन के धौंस को धकियाया है। कहा कि हमें अब तक पूरा इतिहास ही गलत पढ़ाया गया है, पूर्व की सरकारों व उनके कारिंदे इतिहासकारों ने हमें सिर्फ भारत के पराजय के इतिहास को पढ़ाया है। कहा कि जो लोग कभी राम मंदिर का विरोध करते थे, आज उन्हीं लोगों को भगवान राम के शरण मे जाने को मजबूर होना पड़ा है। वोट यात्रा पर निकले ऐसे इच्छाधारी हिन्दुओं को जनता पहचान चुकी है। इस मौके पर जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, किशन शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, अनिल पांडेय, निमेष पांडेय, शुभांशु मिश्रा, श्रवण गुप्ता, लालमुनी गोड़, अरुण कुमार बिंद, नितिश उपाध्याय, गिरीश विश्वकर्मा, राहुल राय, सरफराज खान, संदीप गुप्ता, प्रदीप राय, आर्यन सिंह, परवेज खान, विमलेश तिवारी, रविन्द्र यादव, सागर बिंद, राहुल राय, चिंटू सिंह, रामबाबू शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता कृष्ण बिहारी राय ने व संचालन मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया।