विश्व प्रकृति दिवस पर समाजसेवी ने बांटे पौधे, पर्यावरण सुरक्षित रखने के बताए तरीके





जखनियां। पूरे विश्व में 3 अक्टूबर को विश्व प्रकृति दिवस मनाया जाता है। इस विशेष दिन के मौके पर समाजसेवी अरविन्द यादव ने सहायक रेल मंडल चिकित्साधिकारी डा. आनंद सिंह सहित अन्य लोगों को पौधे बांटकर प्रकृति को सुरक्षित रखने की अपील की। पौधों को संरक्षित रखने के उपाय बताते हुए कहा कि आमजन इसे अपने जीवन में अपनाकर पर्यावरण व प्रकृति को बचाने में सहायता कर सकते हैं। कहा कि धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हों तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण लेकर सहयोग करें। कहा कि अपने या बच्चों के जन्मदिन या किसी भी यादगार दिन पर पौधे लगाकर उस दिन को सहेजें। इससे दिन भी यादगार होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित होगा। कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों पर अतिथियों को बुके देने या हार पहनाने की बजाय अगर उन्हें पौधे दिए जाएं तो ये पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखा काम होगा। उन्होंने पर्यावरण के साथ ही जल, विद्युत, पेट्रोल-डीजल आदि सुरक्षित रखने की अपील की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रूपए से संसाधन व सुविधाएं मिलती हैं लेकिन विद्वता से ही मिलता है सम्मान, करते रहें पढ़ाई - प्रदेश प्रवक्ता
भारी बारिश से ध्वस्त हुआ कच्चा मकान, जरा सी जागरूकता से बच गई पूरे परिवार की जान >>