दो दिनों तक हुई बारिश ने मंगई का बढ़ाया जलस्तर, दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क
जखनियां। लगातार 2 दिनों तक हुई बारिश के चलते मंगई नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से चौजा खास गांव के पास मंगई नदी के पुल से क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। क्षेत्र के धीर जोत, मंझनपुर कलां, करंजी, हरिहर, इब्राहिमपुर, भुड़कुड़ा आने वाली सड़क पर पानी जमा हो जाने से लोगों का आवागमन अब बंद हो गया है। इन गांवों को जाने वाले लोगों को अब जखनियां व चौजा गांव में होकर जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही है। वहीं चार पहिया वाहन जखनियां होकर ही भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर पहुंच रहे हैं। तेज बारिश के चलते नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांव रेवरिया, धमरावं, चौजा खास आदि गांवों के लोगो के समक्ष पशुओं के हरे चारे की भी समसया उत्पन्न हो गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज