बापू महाविद्यालय को मिले स्वामी विवेकानंद पुरस्कार के बाद गर्व महसूस कर रहे लोग
सादात। स्थानीय बापू महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार 2019-20 में एनएसएस की गतिविधियों तथा कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्य, मुख्य अतिथि प्रकाश सिंह, कुल सचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय के हाथों बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राचार्य ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से आर्यभट्ट सभागार में रासेयो द्वारा आयोजित समारोह में सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में विशेष योगदान के लिये कुल 60 संस्थाओं, कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार दिया गया। जिले से बापू कालेज के साथ ही पीजी कालेज गाजीपुर और हिन्दू पीजी कालेज जमानियां भी शामिल रहा। इस उप्लब्धि पर बापू महाविद्यालय परिवार को लोगों ने बधाई दी है।