चार्ज लेते ही प्रशिक्षु आईएएस ने शुरू की कार्रवाई, पोखरे की जमीन पर पूर्व प्रधान के परिजनों के अवैध कब्जे को कराया ध्वस्त





खानपुर। सैदपुर तहसील की जिम्मेदारी लेते हुए प्रशिक्षु आईएएस पवन मीणा ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को वो क्षेत्र के लौलहा में पहुंचे, जहां सार्वजनिक पोखरे की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को उन्होंने जेसीबी से ध्वस्त कराते हुए वहां गड्ढा करा दिया। भारी पुलिस बल समेत तहसीलदार नीलम उपाध्याय, बीडीओ दिनेश मौर्य, कानूनगो राजेश कुमार व कई लेखपालों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे प्रशिक्षु आईएएस व एसडीएम पवन मीणा ने गांव के जलाशय की भूमि पर पूर्व प्रधान के परिजनों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। पूर्व प्रधान के परिजनों ने वहां पर स्थाई रूप से अपने मकान, शौचालय, चहारदीवारी और पशुओं के लिए आरामगाह आदि बनवा लिया था। जिसके बाद उन्होंने दो जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ जलाशय की जमीन पर बने सभी निर्माणों को तोड़वा दिया। इस दौरान साढ़े पांच बिस्वा पोखरे की जमीन में पांच फीट गहरा गड्ढा भी खुदवा दिया गया और दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी देते हुए रवाना हो गए। इस मौके पर मौधा चौकी इंचार्ज कौशलेन्द्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बापू महाविद्यालय को मिले स्वामी विवेकानंद पुरस्कार के बाद गर्व महसूस कर रहे लोग
विकासशील इंपा के प्रदेश महासचिव बनकर पहली बार गाजीपुर पहुंचे मनीष, हुआ भव्य स्वागत, निषाद पार्टी पर साधा निशाना >>