गरीब कल्याण मेले का हुआ आयोजन, मिशन शक्ति 3.0 के तहत महिला शक्तियों को किया गया जागरूक





गाजीपुर। पूरे प्रदेश में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसको लेकर जनपद गाजीपुर के सभी 16 ब्लॉक पर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को एक मेला का रूप दिया गया। इसी मेले में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रोबेशन विभाग के द्वारा चल रहे मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर सभी ब्लाकों पर स्टॉल लगाया गया। साथ ही कार्यक्रम में आए हुए लोगों को महिलाओं कन्याओं के साथ कोविड-19 के दौरान दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को मिलने वाले योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर सभी ब्लॉकों में विभाग के द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण इकाई और मिशन शक्ति केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के द्वारा सभी ब्लाकों पर आए हुए लोगों को विभाग के द्वारा संचालित योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि योजनाओं का लाभ किस तरीके से ऑनलाइन और ऑफलाइन उठाया जा सकता है। मिशन शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक शिखा सिंह गौतम ने मोहम्मदाबाद ब्लाक में लगे हुए मेले में अपने विभाग के योजनाओं की जिम्मेदारी संभाली। जिसमें मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय भी शामिल थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां पर आने वाली महिलाओं को विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना एवं बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में जागरूक किया गया। इसके लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को पूर्व से सूचित किया गया था। ताकि वह अपने इलाके के महिलाओं और योजनाओं के लाभार्थियों को यहां ला सके। जिन्हें विस्तृत रूप से जानकारी दी जा सके। इसी क्रम में मनिहारी ब्लॉक पर वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर प्रियंका प्रजापति ने गरीब कल्याण दिवस मेले में विभाग की तरफ से प्रतिभाग किया। यहां पर इन्होंने विभाग के द्वारा संचालित चारों योजनाओं के अलावा दहेज के लिए प्रताड़ित की गई महिलाओं के लिए कानूनी और आर्थिक सहायता के साथ ही घरेलू हिंसा के बारे में विभाग के द्वारा संचालित की गई योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया। सदर ब्लाक की जिम्मेदारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई गीता श्रीवास्तव ने संभाली। इन्होंने विभाग के द्वारा संचालित दत्तक ग्रहण योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में बताया। इसके अलावा विभाग के द्वारा संचालित महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा से जुड़े विभिन्न कानूनों व प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया। जिसमें महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, नशे में मारपीट, तस्करी, बाल विवाह, भेदभाव, बालश्रम व अन्य शोषणों के विरुद्ध चलने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार की साढ़े 4 साल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचा रहे कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष ने घर-घर जाकर बांटा पर्चा
बापू महाविद्यालय को मिले स्वामी विवेकानंद पुरस्कार के बाद गर्व महसूस कर रहे लोग >>