संस्कृत में बढ़ाना है ज्ञान तो चले आईए यहां.....



जखनियां, गाजीपुर। क्षेत्र के देवा दुल्लहपुर स्थित श्री विक्रमा चौबे संस्कृत महाविद्यालय में शास़्त्री व आचार्य के सभी कक्षाओं के अंकपत्र महाविद्यालय पर आ गया है। जानकारी देते हुए प्राचार्य रामप्रकाश राम ने बताया कि संबंधित छात्र-छात्राएं महाविद्यालय कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस के दौरान अपना अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं साथ ही बताया कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा शास्त्री (बीए) व आचार्य (एमए) की समस्त कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित समय तक प्रवेश लेकर नामांकन करा लें।





अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी जी! खेतों की खड़ी फसल चर जा रहे छुट्टा मवेशी, विभाग भी है मस्त
51 फीट के पंडाल में विराजेंगी 25 फीट की जगतजननी >>