योगी जी! खेतों की खड़ी फसल चर जा रहे छुट्टा मवेशी, विभाग भी है मस्त

नंदगंज, गाज़ीपुर। नंदगंज व आसपास के गांवों में छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान करने से किसान काफी परेशान हैं। ये पशु झुंड बनाकर खेत में खड़ी फसलों को बेखौफ चर रहे हैं। किसानों द्वारा भगाए जाने पर उल्टा उन्हें ही मारने के लिए दौड़ा ले रहे हैं।


किसान महंगे खाद-बीज लगाकर इस उम्मीद में लगे हैं कि इस वर्ष उनकी अच्छी पैदावार होगी लेकिन ये आवारा पशु खेत में खड़ी फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं। छुट्टा पशुओं के उत्पात से खरीफ सहित अन्य फसलों पर संकट गहराने लगा है। पशुओं का झुंड खेतों में घ़ुसकर फसलों को बर्बाद कर रहा है। परेशान किसानों ने जिला प्रशासन से फसलों को बचाने की गुहार तो लगाई, लेकिन पशुपालन व कृषि विभाग की तरफ स ेअब तक कार्ययोजना तक नहीं बनाई जा सकी है। जिसके चलते झुंड में छुट्टा पशु धान, मक्का, गन्ना और सब्जी सहित अन्य फसलों के खेत में घुसकर इन्हें नष्ट कर रहे हैं। देवकली ब्लाक क्षेत्र के किसानों का कहना है कि ईशोपुर, बरहपुर, सिहोरी, बेलसड़ी, बेलासी, बाघी, नैसारा, पचारा, धरवां, नईबस्ती, धामूपुर सहित दर्जनों गांव में आए दिन छुट्टा पशु का आतंक बना हुआ है। किसानों का कहना है कि छुट्टा पशुओं के आतंक से खेतों को बचाने के उन्हें रातभर जागकर फसलों की सुरक्षा करनी पड़ रही है।