जखनियां : अतिक्रमण के चलते सड़क बनी झील, घुटनों भर पानी भर जाने से आए दिन घायल हो रहे लोग





जखनियां। स्थानीय जखनियां-भुड़कुड़ा मार्ग पर कस्बा स्थित यूनियन बैंक के पास की सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। आलम ये है कि अब सड़क से पैदल गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। सड़क किनारे नालियों पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से नालियों का आस्तित्व गायब हो चुका है। जिससे लोगों के घरों से निकला गंदा पानी व बारिश का पानी सड़क पर ही बहता है। बैंक के सामने बने गड्ढों में घुटनों भर पानी भर जाता है, जिसमें गिरकर आए दिन लोग गिरते रहते हैं। इस समस्या के साथ ही पानी के गड्ढों में जमा होकर सड़ने से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। भयानक दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है। यही स्थिति ब्लाक मुख्यालय, तहसील गेट, रजिस्ट्री ऑफिस, चौजा तिराहा, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर है। जहां से गुजरने वाले गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस बाबत खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नाली टूटी हुई है, जिसकी मरम्मत कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मैसी कंपनी के कार्यक्रम में सैदपुर के अतुल सिंह को मिला पहला स्थान, कंपनी ने दी बुलेट
अपील : शिक्षक-अभिभावक निभाएं अपनी जिम्मेदारी, बच्चों को सिखाएं कोविड-19 की समझदारी >>