समाजसेवी संस्थाओं ने कोरोना काल से प्रभावित प्रवासी मजदूरों में वितरित किया खाद्यान्न





देवकली। जनसाहस दिल्ली व जनसेवा प्रशिक्षण संस्थान भितरी के संयुक्त तत्वाधान मे आस-पास के गांवो के प्रवासी मजदूरों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान भितरी बाजार में क्षेत्र के 100 मजदूरों को 25 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 3 किग्रा दाल, 1 किग्रा चीनी, तेल, नमक, साबुन आदि का वितरण भितरी चौकी इंचार्ज डीके ओझा द्वारा किया गया। वितरण के दौरान आयोजक ने कहा कि कोविड-19 ने पूरे विश्व में जिंदगियां तबाह करने के साथ ही आर्थिक रुप से झकझोर दिया है। इन सभी में सबसे दयनीय हालत प्रवासी मजदूरों की हुई। देश में बेरोजगारी बढ़ी, उद्योग-धन्धे ठप हुए तो समाजसेवी संगठनों ने इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की सहायता करके परिस्थितियों से मुकाबला किया। कहा कि अब देश धीरे-धीरे उबरकर आगे बढ़ रहा है। लेकिन हमें अब भी कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इस मौके पर रामचन्द्र सेठ, संजय कुमार, इन्द्रजीत, करनराज, रविन्द्र कोल, पवन कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे अपने पैतृक गांव, दलीय सीमाएं तोड़कर सभी ने किया स्वागत
कांस्य विजेता ओलम्पियन ललित उपाध्याय का गाजीपुर में घुसते ही हुआ भव्य स्वागत >>