भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे अपने पैतृक गांव, दलीय सीमाएं तोड़कर सभी ने किया स्वागत





जखनियां। भाजयुमो का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद राजेश राजभर पहली बार अपने पैतृक गांव मुड़ियारी पहुंचे। जहां उनका गांव और क्षेत्र के लोगों ने दलीय सीमाओं को तोड़कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा गांव के सचिवालय पर किया गया था। जहां श्री राजभर का बैंडबाजे और ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत हुआ। स्वागत से गदगद होकर राजेश राजभर ने सभी का आभार प्रकट किया। कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पूरी ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा। गांव के विकास में सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया साथ ही पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराया। कहा कि कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पिछडे़, दबे, कुचले हर वर्ग के लोगों को बराबर सम्मान देती है। इस मौके पर प्रमोद वर्मा, उमाशंकर यादव, दिवस्पति पाण्डेय, शिवबचन पाल, अखिलेन्द्र यादव, गोवर्धन यादव, गिरजा पाल आदि रहे। संचालन समाजवादी पार्टी के नेता अजयसेन ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आयुष्मान कार्ड के चलते ससमय स्वस्थ्य हुए युवा सुनील और वृद्ध मार्कंडेय, जागरूकता के चलते मिला लाभ
समाजसेवी संस्थाओं ने कोरोना काल से प्रभावित प्रवासी मजदूरों में वितरित किया खाद्यान्न >>