नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअल कार्यक्रम में दिया गया प्रशिक्षण, कार्ययोजना व सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी





देवकली। विकास खंड के न्याय पंचायत बरहपुर में सोमवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में प्रधानों को एक-एक किट वितरित किया गया, जिसमें डायरी, पेन, मास्क, सेनेटाइजर व फ़ाइल कवर थे। प्रशिक्षण में बरहपुर ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह ’सब्लू’ सहित 22 गांवों के प्रधान उपस्थित रहे। जिसमें कार्ययोजना, स्वच्छता अभियान, जल संचयन तथा अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज विभाग के निर्देश पर बरहपुर के प्रधान द्वारा किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा। जिसमें खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा सहित ग्राम विकास अधिकारी संजय यादव के अलावा देवकली, सईचना, चांड़ीपुर, सरवरनगर, हकीमपुर, बाघी, अतरसुआं, बेलासी, मड़पा, बेलसड़ी, मांझा, रामपुर, नारी पचदेवरा, सरौली, देवसिहां आदि गांवों के प्रधान मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 27 जुलाई को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे वित्तविहीन शिक्षक
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के नेतृत्व में 3 दर्जन बीडीसी सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार, अधिकारियों पर लगाया ऐसा आरोप >>