ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के नेतृत्व में 3 दर्जन बीडीसी सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार, अधिकारियों पर लगाया ऐसा आरोप


खानपुर। एक तरफ अपने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने भरोसा देते हुए कहा कि आज से ब्लॉक के सभी 117 बीडीसी उनके हैं और सभी के साथ मिलकर बिना किसी भेदभाव के काम किया जाएगा तो दूसरी तरफ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हार का सामना करने वाले आशीष यादव के नेतृत्व में करीब 3 दर्जन बीडीसी सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए सिधौना के ईशोपुर में बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया। आशीष यादव समेत करीब 3 दर्जन सदस्यों का ब्लॉक के अधिकारियों पर आरोप था कि इस शपथ ग्रहण समारोह में हमारा अपमान किया गया है। ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे आशीष यादव राहुल ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में पक्ष के साथ विपक्षी दल की भी भूमिका अहम होती है। मंगलवार को सैदपुर स्थित ब्लॉक परिसर में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई जानी थी। लेकिन हमारे विपक्ष में होने के चलते किसी भी ब्लॉक कर्मचारी या अधिकारी ने हम करीब 3 दर्जन बीडीसी सदस्यों को न तो आमंत्रित किया और न ही उन्हें किसी प्रकार की सूचना ही दी। आरोप लगाया कि ब्लॉक के नए अध्यक्ष सहित ब्लॉक अधिकारियों ने दुर्भावना से ग्रसित भेदभावपूर्ण तरीके से सिर्फ पूर्व चिह्नित बीडीसी सदस्यों को ही निमंत्रित एवं आमंत्रित किया। इस दौरान मौजूद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सरकारी कर्मचारियों समेत बीडीओ, एडीओ ग्राम्य सचिवों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि ब्लॉक के अधिकारियों ने बताया कि कम समय में ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करना था, इसलिए कई बीडीसी सदस्यों तक निमंत्रण कार्ड नहीं पहुंचाया जा सका। कहा कि जल्द ही बाकी बचे बीडीसी सदस्यों के लिए भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर संतोष भारद्वाज सहित राधिका देवी, प्रेमा देवी, कन्हैया बिन्द, भूषण पाठक आदि सदस्य मौजूद रहे।