मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद मिला आश्वासन, लेकिन 7 माह बाद भी विभाग ने नहीं कराई सड़क की मरम्मत





बहरियाबाद। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिक़ायत पर अधिशासी अभियंता से मिले आश्वासन के सात माह बाद भी अब तक सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं होने से क्षेत्रवासियो में आक्रोश है। रायपुर-जखनियां मार्ग पर स्थित सलेमपुर बघॉई चट्टी से बबुरा, अहियाई होते हुए बहरियाबाद-सादात मार्ग को जोड़ने वाला लगभग 6-7 किमी का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह-जगह खतरनाक गड्ढे हो गये हैं। जिस पर आवागमन करना राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है। गौरतलब है कि उक्त सम्पर्क मार्ग का निर्माण लगभग 10-12 वर्ष पूर्व कराया गया था। उक्त मार्ग लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है। जिस पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। मार्ग के अत्यंत क्षतिग्रस्त होने से दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लोग ब्लाक सादात, तहसील जखनियां, जिला मुख्यालय व सिद्धपीठ हथियाराम जाने के लिए लम्बी दूरी तय कर बहरियाबाद होते हुए जाने को विवश है। गत वर्ष 24 नवम्बर को क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी सोनू सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर उक्त मार्ग के मरम्मत की मांग की थी। जिसके संदर्भ में बीते 9 दिसम्बर को आख्या देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड ने अवगत कराया कि जल्द ही उक्त मार्ग के पैच मरम्मत का कार्य करा दिया जायेगा। बावजूद उसके सात माह बाद भी पैच मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। क्षेत्रीय नागरिकों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत का कार्य कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के विजयी 11 ब्लॉक प्रमुखों को दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री समेत एमएलसी ने किया सम्मानित, कहा - ‘अब क्षेत्र के विकास में जुट जाएं’
108 एंबुलेंस के टक्कर से ट्रांसफार्मर समेत धराशायी हुआ 11 हजार वोल्ट का पोल, संयोगवश बच गई जानें, आपूर्ति ठप >>