108 एंबुलेंस के टक्कर से ट्रांसफार्मर समेत धराशायी हुआ 11 हजार वोल्ट का पोल, संयोगवश बच गई जानें, आपूर्ति ठप





करंडा। क्षेत्र के खिजिरपुर गांव में शुक्रवार की देर रात मुख्य सड़क के किनारे खड़े 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन विद्युत पोल को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रांसफार्मर सहित पोल टूटकर जमीन पर गिर गया। संयोग अच्छा था कि वहां कोई नहीं था, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। इधर पोल गिरने के बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। आपूर्ति ठप होने से खिजिरपुर समेत आसपास के गांवों में उपभोक्ता भीषण गर्मी में रहने को विवश हैं। सबसे विकट स्थिति रोपाई करने वाले किसानों की रही, जिनके कार्य में टूटे पोल ने खलल डालने का काम किया है। चहारनचट्टी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा की ओर जा रही 108 एंबुलेंस ट्रांसफार्मर लगे विद्युत पोल से शुक्रवार की रात करीब 1 बजे टकरा गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ, अन्यथा रात में बीच सड़क पर गिरे पोल से किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। बताया जाता है कि ठोकर मारने के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। बाद में ग्रामीण वीरेंद्र नाथ राम ने इसकी सूचना विद्युतकर्मियों को दी, जिसके बाद तत्काल आपूर्ति बंद कर दी गई। ट्रांसफार्मर समेत दोनों खंभे धराशायी होने के चलते आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया जा सका। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, जिससे आम जनजीवन सामान्य हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद मिला आश्वासन, लेकिन 7 माह बाद भी विभाग ने नहीं कराई सड़क की मरम्मत
घर से लापता हुआ किशोर, बेहाल परिजन कर रहे तलाश >>