हत्या के प्रयास में लंबे समय से फरार सगे गैंगस्टर भाई गिरफ्तार



खानपुर। स्थानीय पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर में निरूद्ध हत्या के प्रयास के आरोपी दो सगे भाईयों को उनके घर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। खानपुर के बेलहरी निवासी प्रद्युम्न यादव व भीम यादव पुत्र रामबचन यादव हत्या के प्रयास समेत गैंगस्टर आदि धाराओं में आरोपी थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। इस बीच रविवार को सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह को सूचना मिली कि आरोपी इस समय अपने घर पर मौजूद हैं। जिसके बाद चौकी इंचार्ज कां. मुन्ना सिंह व सीताराम बिंद के साथ छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज