जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंचे स्नातक एमएलसी को मिली कई खामियां, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का कराएंगे इंतजाम





गाजीपुर। जिला अस्पताल में बीते कई दिनों से सामने आ रही चिकित्सकों की कमी व अन्य समस्याओं के बाबत रविवार को स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने जिला अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य के साथ उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर व उसमें मौजूद सुविधाओं का हाल जाना। निरीक्षण में पता चला कि वहां पर 24 चिकित्सकों की पोस्ट है और 24 की जरूरत भी है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 14 चिकित्सक की तैनात हैं। जिसके चलते अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं कमजोर पड़ रही हैं और मरीजों को बाहर जाना पड़ता है। इस मामले में उन्होंने सीएमओ से भी जवाब तलब किया, जिस पर सीएमओ ने बताया कि विभाग को जानकारी दी गई है। इसके बाद वो एक्स-रे कक्ष में पहुंचे, जहां बेहद गंभीर हाल वाले मरीजों को भी जाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा था। वहां पर पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का अभाव होने से मरीजों को बेहद परेशानी हो रही थी। जिसके बाबत एमएलसी ने सीएमओ से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का इस्टीमेट मांगा और इंतजाम कराने का भरोसा दिया। इसके पश्चात उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जानने के साथ ही अस्पताल में किसी तरह की समस्या आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर पंकज श्रीवास्तव, पप्पू लाल श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रामध्यान सिंह यादव, अर्पित श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अनुराग यादव, जिपं सदस्य रणदीप सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जान देकर चुकाई कान में ईयरफोन लगाने की कीमत, 6 माह की विवाहिता समेत परिजनों का बुरा हाल
हत्या के प्रयास में लंबे समय से फरार सगे गैंगस्टर भाई गिरफ्तार >>