सीएमओ की कोशिशों के बावजूद आखिर नप गए निरंकुश कार्यशैली से चर्चित डब्ल्यूएचओ के एसएमओ, सीएमओ कार्यालय में दारू-मुर्गा की फोटो वायरल होने के बावजूद मिल गया था क्लीन चिट





गाजीपुर। बीते दिनों जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ ईशान कांगरा का शराब-मुर्गा पार्टी वाला वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद आखिरकार उन पर गाज गिर ही गई। एसएमओ का स्थानांतरण अब मुरादाबाद जिले में कर दिया गया है। वहीं उनके स्थान पर अब तक किसी की तैनाती नहीं की गई है। डब्ल्यूएचओ के गाजीपुर जनपद के एसएमओ ईशान कांगरा बीते कई माह से अपनी अनुशासनहीन कार्यशैली के लिए काफी चर्चित हो गए थे। कई बार मीडियाकर्मियों से भी उनकी बहस हो गई थी। एसएमओ ने सारे नियमों का ताक पर रखते हुए अपना कार्यालय ही सीएमओ कार्यालय में बना लिया था। सीएमओ के चहेते होने के चलते शिकायतों के बाद भी उनका कोई कुछ नहीं कर पाता था। इस बीच कुछ दिनों पूर्व एसएमओ ईशान कांगरा की एक वीडियो व तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो सीएमओ कार्यालय परिसर में ही शराब व मुर्गा की पार्टी करते दिख रहे थे। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एसएमओ व सीएमओ जिले की सुर्खियां बन गए। अपना कॉलर बचाने के लिए सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के अंदर कार्यालय भवन खाली करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य ने अपने चहेते एसएमओ ईशान कांगरा के इस मामले में लीपापोती करने के लिए एक विभागीय जांच बिठाकर क्लीन चिट भी दिलवाकर एसएमओ का भी कॉलर साफ करा दिया था। इसके बावजूद सीएमओ की ये चाल काम नहीं आई और आखिरकार एसएमओ के खिलाफ कार्रवाई हो ही गई और उन्हें मुरादाबाद जिले के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तमंचे की नोक पर बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, मोबाइल व पर्स, विरोध करने पर फायर झोंक फरार, सीओ मौके पर
अब गांवों में कोरोना संक्रमण रोकेगी सरकार, ग्रामीण स्तर पर कोविड केयर सेंटर से लगायत अस्पताल व हेल्थ सेंटर बनाने की योजना >>