तमंचे की नोक पर बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, मोबाइल व पर्स, विरोध करने पर फायर झोंक फरार, सीओ मौके पर
खानपुर। थानाक्षेत्र मठसौना गांव में बीती रात करीब 9 बजे 3 बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बाइक सवार युवक से उसकी बाइक समेत मोबाइल व पर्स लूट लिया। विरोध करने पर उन्होंने युवक पर फायर झोंक दिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने किसी तरह से थाने पर सूचना दी। जिसके बाद सीओ समेत थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शिवदासपुर निवासी अनुज पांडेय रविवार की रात करीब 9 बजे अपनी बाइक से घर जा रहा था। अभी वो मठसौना स्थित सुनसान पुलिया पर पहुंचा ही था कि वहां पहले से ही मौजूद 3 बदमाश तमंचा दिखाकर झाड़ियों से बाहर आ गए और उसे रोक लिया। तमंचा देख अनुज डर गया और रूक गया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी बाइक छीननी चाही तो अनुज ने विरोध किया और हिम्मत दिखाते हुए उनसे भिड़ गया। जिसके बाद तमंचा लिए बदमाश ने उसकी जेब से मोबाइल पर पर्स निकाल लिया और अनुज को धक्का देकर उस पर फायर झोंक दिया। फायर होने के बाद युवक पुलिया से नीचे कूद गया। जिसके बाद बदमाश उसकी व अपनी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद अनुज ने किसी तरह परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों से मोबाइल लेकर उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर रात में ही क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार व थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और सीमाओं की नाकेबंदी कराई लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने बताया कि गोली चलाने के चलते वो बदमाशों के बाइक का नंबर नहीं देख सका। घटना के बाबत पीड़ित ने तहरीर दी है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की रात्रि गश्त बंद होने के चलते घटनाएं बढ़ गई हैं। अपराध पर नियंत्रण व तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के लिए लगाई गई पीआरवी भी बाजारों में खड़ी रहती हैं। जिससे अपराधियों का हौसला बुलंद हुआ है।