नंदगंज विपणन केंद्र के खिलाफ किसान ने मंडी समिति के सचिव को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार व दुर्व्यवस्थाओं का आरोप
नंदगंज। क्षेत्र के बासूचक निवासी किसान अमरेश प्रताप सिंह ने नंदगंज विपणन केंद्र के खिलाफ मंडी समिति के सचिव को पत्र भेजकर शिकायत की है। जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए श्री सिंह ने नंदगंज विपणन केंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार व दुर्व्यवस्था को दूर कराने और छोटे किसानों की गेंहू खरीद को सुगम बनाने की मांग की है। उनकी शिकायत के बाद नंदगंज विपणन केंद्र का नाम सूची में शामिल किया गया, लेकिन अब तक इस मामले में ऑनलाइन कोई भी तारीख नहीं दिखा रहा है। जिसके चलते टोकन जारी नहीं हो पा रहा है। उनका आरोप है कि कुछ विशेष लोगों व बिचौलियों से रोजाना जमकर गेहूँ खरीद की जा रही है, वहां पर ट्रैक्टरों की लाइन लगी रहती है। वहीं छोटे किसानों से गेहूं खरीद न होने के चलते उन्हें मजबूरी में कम मूल्य पर आढ़तियों को अपना गेहूं बेचना पड़ रहा है। बताया कि विपणन केंद्र पर किसानों को कोई न कोई बहाना बनाकर परेशान किया जाता है, यहाँ तक कि कभी गेहूँ ठीक नहीं है या साफ नहीं है कहकर भी लौटा दिया जाता है। जिससे किसानों को शारीरिक, आर्थिक परेशानी के साथ समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ती है। इस मामले में कार्रवाई न होने पर श्री सिंह ने बुधवार को फिर से शिकायत करते हुए यथाशीघ्र किसानों की समस्या को संज्ञान लेकर टोकन जारी कराने व सरकारी नियमानुसार गेहूं खरीद को सुनिश्चित कराए जाने की मांग की।