कोरोना काल में भी नहीं मिला एरियर भुगतान, होमगार्डों ने की 34 माह के भुगतान की मांग, भूखमरी की सुनाई पीड़ा
नंदगंज। उप्र होमगार्डों की देवकली कंपनी ने कोविड काल में 34 माह के मस्टररोल के आधार पर एरियर भुगतान करने की मांग की है। गौरतलब है कि शासन ने मस्टररोल जांच करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी के अध्यक्षता वाली कमेटी को दी थी किंतु अभी तक होमगार्डों के एरियर का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। बताया कि होमगार्ड्स का 1 दिसम्बर से 2016 से 30 सितम्बर 2019 तक 34 माह का एरियर बकाया है। फखरुद्दीन अली, अशोक कुमार पांडेय, रामनारायण सिंह कुशवाहा, योगेंद्र यादव, चमनलाल श्रीवास्तव, राजेंद्र सोनकर, नंदकुमार राम, सूर्यप्रकाश, रामराज यादव, हरिश्चन्द्र मिश्रा, लालबहादुर, वसीम खां, पीसी शंभूनाथ मिश्रा ने यथाशीघ्र इस महामारी में भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके होमगार्ड्स के एरियर भुगतान की मांग की।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज