पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी नहीं खत्म हो रही तल्खी, दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, गोली चलने का आरोप





नंदगंज। थाना क्षेत्र के कुसुम्हीं खुर्द गांव में चुनाव खत्म होने बाद देर रात दो प्रत्याशी समर्थकों में जमकर ईंट पत्थर चले और एक पक्ष ने कथित रूप से एक युवक को पैर में गोली मार दी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने विवाद खत्म कराया। इस मामले में राकेश यादव व आशीष यादव समेत कुल 10 के खिलाफ तहरीर दी गई है। इधर दूसरा पक्ष गोली चलाने की घटना से इंकार कर रहा है। इसी क्रम में फतेहउल्लाहपुर, सम्मनपुर, कुसुम्हीं खुर्द, अगस्ता आदि गांवों में भी चुनाव को लेकर देर रात झड़प की सूचना मिली। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविन्द्र वर्मा व थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने झड़प में चिह्नित गांवों के लोगों को इकट्ठा कर उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत कराया। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा ने लोगों से कहा कि चुनाव खत्म हो गया, अब शांतिपूर्वक अपने घरों में रहें और अनावश्यक बहसबाजी से बचें। थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि मतगणना के उपरांत परिणाम निकलने के बाद ही जीत हार का पता चलेगा। आपकी बहस से विवाद बढ़ेगा जिसका खामियाजा आप लोगों को ही भुगतना पड़ेगा। इसलिए आप लोग आपस में मिल-जुल कर रहें। यदि कहीं से भी झड़प की सूचना मिली तो कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार में ऐतिहासिक हुआ पंचायत चुनाव, देररात 11 बजे तक हुआ मतदान, जुटी रही भीड़
मशहूर भोजपुरी गीतकार के पुत्र समेत बहू व अपर मजिस्ट्रेट पोते को लील गया कोरोना, कुछ दिनों के अंतराल पर गई सभी की जान >>