भीमापार में ऐतिहासिक हुआ पंचायत चुनाव, देररात 11 बजे तक हुआ मतदान, जुटी रही भीड़





भीमापार। स्थानीय बाजार स्थित प्राथमिक स्कूल पर बने एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी के चलते ऐतिहासिक रूप से गुरूवार की देररात तक मतदान होता रहा। जिसके चलते मतदान होने तक प्रशासन के हाथ पांव फूले रहे। गुरूवार को पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में गुरूवार को भीमापार स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदान हो रहा था। लेकिन वहां पर पीठासीन अधिकारी के बेहद सुस्त होने के चलते वहां ऐतिहासिक काम हुआ। वहां पर स्थित एक बूथ पर रात 11 बजे तक मतदान हो रहा था। प्राथमिक स्कूल पर कुल 6 बूथ बनाए गए थे। जिसमें से 201 संख्या पर कुल 487 लोगों के मत थे। लेकिन वहां पर पीठासीन अधिकारी बेहद सुस्त था। जिसके चलते 5 बजे के पूर्व परिसर में घुस चुकी मतदाताओं की भीड़ को अंदर ही वोट डालने के लिए रोक दिया गया। इस बीच परिसर में बने अन्य बूथ पर सभी कर्मचारी अपने-अपने बैलेट बॉक्स को सील करके बैठ गए लेकिन बूथ संख्या 201 पर रात 11 बजे तक मतदान चलता रहा। बूथ पर बेहद धीमी गति से काम होने के बावजूद वहां मतदाताओं का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा था और वहां मौजूद पुरूष व महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करते हुए रात 11 बजे तक लाइन में लगे रहे। इधर देररात तक मतदान की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। देररात तक चला मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। देर होने के चलते अन्य कर्मी भी मतदान में सहयोग कर रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिवार परामर्श केंद्र के वरिष्ठ सदस्य व इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य की माता के निधन पर शोक
पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी नहीं खत्म हो रही तल्खी, दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, गोली चलने का आरोप >>