कोरोना संक्रमित ध्यान दें, 95 से कम हो ऑक्सीजन तो तत्काल दें यहां सूचना





गाजीपुर। जनपद में इन दिनों कोविड-19 पॉज़िटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में जिले में कोरोना उपचाराधीनों को होम आइसोलेशन के दौरान स्वयं के सेहत की निगरानी करते रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन लेवल 95 से नीचे आने पर इसकी जानकारी तुरंत कोविड कंट्रोल रूम को देने को कहा जा रहा है। जिले में कोरोना के सक्रिय उपचाराधीनों की संख्या 4703 है जिसमें 3742 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि मरीजों को हर दिन कंट्रोल रूम से फोनकर उनके सेहत का फीडबैक लिया जा रहा है। इस बीच अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की संख्या भी बढ़ी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन के दौरान मास्क लगाकर रहना जरूरी है, जिससे घर के अन्य सदस्य प्रभावित न हों। घर से बाहर न निकलें। घर में सबसे दूरी बनाकर अलग रहें। पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें और ऑक्सीजन लेवल की जानकारी लेते रहें। ऑक्सीजन लेवल 95 से नीचे आये या सेहत में उतार चढ़ाव लगे तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 18002576200 पर दें। इस दौरान रोजाना टैबलेट एजीथ्रोमायसिन 500 एमजी, टैबलेट जेंकोविट, टैबलेट विटामिन सी, बुखार आने पर टैबलेट पैरासिटमऑल 500 एमजी दिन में 3 बार तथा टैबलेट आइवर्मेक्टिन 12 एमजी लगातार तीन दिन तक अवश्य लें। कहा कि थर्मामीटर से अपने शरीर के तापमान को भी नापते रहें। प्रोटीन का सेवन करें, मसाले आदि से दूर रहें। सादा एवं संतुलित भोजन करें। आयुर्वेदिक काढ़ा का भी प्रयोग करते रहें। कहा कि होम आइसोलेशन में 17 दिन तक रहना है। कमरे में 10 दिन तक रहें। 10 दिन के बाद 7 दिन तक कोविड नियमों का पालन करते हुए कमरे के बाहर टहल सकते हैं। एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को कंट्रोल रूम से आने वाले फोन पर ऑक्सीजन की जानकारी देनी चाहिए। उन्होने बताया कि रेलवे, बस स्टेशन सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में टीम लगाकर जांच की जा रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : टूट गए संक्रमण के सारे रिकार्ड, सैदपुर में सर्वाधिक 156 समेत एक ही दिन में मिले 842 संक्रमित, 5 की मौत
13वें वैवाहिक वर्षगांठ पर ‘अजेय’ ने खिलाया 125 गरीबों को पनीर-पुलाव, 8 माह से लगातार चल रही गरीबों की ये रसोईं >>