13वें वैवाहिक वर्षगांठ पर ‘अजेय’ ने खिलाया 125 गरीबों को पनीर-पुलाव, 8 माह से लगातार चल रही गरीबों की ये रसोईं
जखनियां। सामाजिक संस्था मातृभूमि जखनियां संगठन द्वारा स्थानीय चौजा तिराहे पर संचालित मातृभूमि रसोई का खाना कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में वितरित किया जा रहा है। संगठन द्वारा वितरित भोजन में बाजार एवं दूरदराज के छोटे-बडे़ एवं जरुरतमंद लोग बिना किसी भेदभाव के रोजाना एक साथ भोजन करते हैं। संगठन द्वारा भोजन कराने का काम बीते आठ माह से लगातार जारी है। बिना किसी सरकारी सहयोग के ये रसोई जनसहयोग के माध्यम से संचालित होती है। इस दौरान संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय ने अपनी 13वीं वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर रसोई में गरीबों के भोजन का पूरा प्रबंध किया। जिसमें उन्होंने पनीर की सब्जी के साथ पुलाव बनवाया और 125 लोगों को भोजन कराया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी, जितेन्द्र तिवारी, मुकेश मौर्य, प्रदीप पटेल, रामजी मिश्रा आदि ने कमान संभाली। संचालन जितेन्द्र तिवारी ने किया।