100 दिन की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर आया प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम, ब्लॉक स्तर पर 10-10 बेहतरीन छात्र व शिक्षकों का हुआ सम्मान





सैदपुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह के तहत ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामतेज पांडेय व बतौर विशिष्ट अतिथि उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बताया कि अब तक कोरोना के चलते विद्यालयों के बंद होने से बच्चों को काफी परेशानी हुई है, उनका पाठ्यक्रम काफी छूट गया है। ऐसे में विद्यालयों में 100 दिन का प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम चलाने का निर्देश शासन से मिला है। ताकि बच्चे पुनः शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इसके अलावा मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय प्रबंध समिति को सक्रिय करने, उनका विद्यालयों से जुड़ाव करने आदि बातों पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। डायट प्राचार्य सोमारु प्रधान ने सभी शिक्षकों से अपील किया कि वो जिले को प्रेरणादायक जनपद बनाएं और इसके लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दें। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के जीवन में प्रारंभिक शिक्षा का वही महत्व है जो एक व्यक्ति के लिए भोजन का। कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों का कायाकल्प करने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। विद्यालयों को भौतिक संसाधन से परिपूर्ण किया जा रहा है। शिक्षकों के लिए गुणवत्ता परक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। हम सभी के प्रयास से ही उत्तर प्रदेश प्रेरक प्रदेश बन सकेगा। इस दौरान प्रेरणा लक्ष्य अर्जित कर चुके शिक्षा क्षेत्र के 10 छात्रों व कायाकल्प सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। छात्रों में कन्हईपुर प्रावि कक्षा 2 की खुशी यादव, कक्षा 5वीं के मसूदपुर के शशांक विश्वकर्मा, बेलहरी के विश्वेश्वर प्रसाद सिंह, अलिमापुर की आंचल कुमारी, सैदपुर प्रथम की तमन्ना, कंपोजिट विद्यालय सराय कासिम के आदर्श प्रजापति, इटहां की प्रतीक्षा चौहान, कंपोजिट विद्यालय लौलहां के अमन राजभर, खानपुर में कक्षा 4 के आशीष यादव व कूढ़ालंबी की सिद्धी शर्मा रहीं। वहीं शिक्षकों में कन्हईपुर के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव, भद्रसेन उच्च प्रावि की फईजा बी., बड़िहारी प्रावि के रमेश सिंह यादव, पोखरा की निर्मला प्रसाद, मठ सरैया के प्रहलाद राम, भुजाड़ी के सहायक अध्यापक जितेंद्र पटेल, सराय कासिम कंपोजिट स्कूल के पीयूष श्रीवास्तव, गोपालपुर प्रावि की प्रधानाध्यापिका संयोगिता सिंह, कंपोजिट स्कूल सैदपुर द्वितीय के सहायक शिक्षक चंद्रशेखर सिंह यादव व सिंगारपुर के प्रधानाध्याक प्राणनाथ सिंह यादव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, एआरपी राजेश गिरी, रामजीत सिंह यादव, विजय अमृतराज, अभिषेक कुमार, कमलेश यादव आदि रहे। संचालन एआरपी अरूण पांडेय व आभार खंड शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
चोरी करने जा रहे 2 अंतर्जनपदीय चोर चढ़े पुलिस हत्थे, प्रतिबंधित बोर के असलहे व चाकू बरामद, टेंपो का करते थे प्रयोग >>