चोरी करने जा रहे 2 अंतर्जनपदीय चोर चढ़े पुलिस हत्थे, प्रतिबंधित बोर के असलहे व चाकू बरामद, टेंपो का करते थे प्रयोग





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र समेत कई जनपदों में चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को प्रतिबंधित बोर के अवैध तमंचे व चाकू संग बुधवार की आधी रात में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह को बुधवार की रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि सादात रोड पर बाईपास पुल के नीचे कुछ संदिग्ध लोग किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद कोतवाल राजीव सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो वहां से एक टेंपो आती दिखी। पुलिस को देख बदमाश टेंपो घुमाकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा। टेंपो के अंदर से दो बदमाश मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अतुल कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी मदनपुर थाना बरौर जिला रमाबाई नगर (कानपुर देहात) व मोहम्मद सैफ पुत्र अंसार अहमद निवासी महादेपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली बताया। उन्होंने बताया कि वो योजना बनाकर चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके पास से प्रतिबंधित .303 बोर का अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 चाकू/कटर, काला बैग, चाबियों का गुच्छा व मोबाइल आदि बरामद हुए। बताया कि आज भी हम चोरी करने ही जा रहे थे, लेकिन पकड़े गए। जिसके बाद दोनों को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है इन्हीं चोरों ने ही बीते दिनों सैदपुर में हुई सौरभ जायसवाल की मोबाइल की दुकान में लाखों के मोबाइल की चोरी की थी। हालांकि चोरी किए गए सामान की बरामदगी न होने से उनके उक्त चोरी में शामिल होने पर संदेह भी है। गौरतलब है कि मोबाइल दुकान में चोरी की घटना में भी सामान ले जाने के लिए टेंपो का ही प्रयोग किया गया था। टीम में कोतवाल के अलावा एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, एसआई गिरजाशंकर, धीरेंद्र सिंह, कां. धर्मेंद्र कुमार, भारत यादव, सुमित सोनी, रमाशंकर यादव, पंकज कुमार, शिवगोविंद व बच्चेलाल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 100 दिन की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर आया प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम, ब्लॉक स्तर पर 10-10 बेहतरीन छात्र व शिक्षकों का हुआ सम्मान
दरवाजा तोड़ चोरों ने उड़ाए सौभाग्य योजना के 5 पेटी बल्ब >>