आपसी विवाद में मनबढ़ों ने फोड़ा दुकानदार का सिर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के पौटा में आपसी विवाद में मनबढ़ों ने अधेड़ के सिर पर ईंट मार दी और फरार हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। पौटा निवासी श्यामकुमार पांडेय पप्पू 45 रविवार की शाम को अपनी किराना की दुकान में थे। बकौल श्यामकुमार, शाम को कार से कुछ युवक आए और उनके सिर पर किसी चीज से वार करके दुकान से रूपए लूट ले गए। घटना में श्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बाबत कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि मामला आपसी है, उनका किसी से विवाद हो गया था, जिसके चलते उनके बीच मारपीट हुई। लूट का आरोप पूरी तरह से फर्जी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नशे में धुत कार चालक ने बोलेरो को मारी टक्कर, मासूम समेत मां-बाप की हालत गंभीर
कम्प्यूटर से फर्जी निर्वाचन कार्ड बनवाकर मुंबईवासी ने बेच दी यूपी के बहरियाबादवासी पट्टीदार की जमीन, मुख्यमंत्री तक की शिकायत लेकिन नहीं हुई सुनवाई >>