कम्प्यूटर से फर्जी निर्वाचन कार्ड बनवाकर मुंबईवासी ने बेच दी यूपी के बहरियाबादवासी पट्टीदार की जमीन, मुख्यमंत्री तक की शिकायत लेकिन नहीं हुई सुनवाई





सैदपुर। क्षेत्र के मिर्जापुर निवासिनी महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके पट्टीदारों पर फर्जी निर्वाचन कार्ड बनवाकर उसके आधार पर जमीन को बेच देने का आरोप लगाया है। गांव निवासिनी सुमन गुप्ता पत्नी जयप्रकाश गुप्ता ने बहरियाबाद थानाध्यक्ष समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्रक देकर शिकायत किया कि उसके पट्टीदार राजेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता व संजय गुप्ता बीते 50 सालों से अधिक समय से मुंबई में स्थाई रूप से निवास करते हैं। कहा कि उन्होंने फर्जी तरीके से यूपी का निर्वाचन कार्ड बनवाकर उसके आधार पर सैदपुर उपनिबंधक कार्यालय में जाकर हमारी आवासीय जमीन को किसी अन्य को बेच दिया। कहा कि उक्त निर्वाचन कार्ड किसी अन्य कम्प्यूटर केंद्र से बनवाया गया है और ये स्पष्ट रूप से उक्त कार्ड के फांट आदि को देखकर भी समझ में आ रहा है। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति निर्वाचन आयोग में भी किसी भी प्रकार से दर्ज नहीं है। ऐसे में उक्त व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री को भी निरस्त करने की मांग की है। कहा कि रसूखदार होने के चलते उक्त व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद बहरियाबाद थाने में किसी प्रकार का मुकदमा नहीं दर्ज किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आपसी विवाद में मनबढ़ों ने फोड़ा दुकानदार का सिर
सैदपुर : हत्या के प्रयास व नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार >>