नशे में धुत कार चालक ने बोलेरो को मारी टक्कर, मासूम समेत मां-बाप की हालत गंभीर





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कस्बा स्थित दक्षिणी केबिन के पास सादात-जखनियां मार्ग पर नशे में धुत कार चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। जिसमें बेटी समेत उसके मां-बाप घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां हालत गंभीर देख तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। कुड़ीला निवासी नागेंद्र चौहान उर्फ मुन्ना 37 के घर भागवत कथा चल रही थी और वो उसी के लिए सामान खरीदने अपनी पत्नी संगीता 35 व पुत्री अर्पणा 10 के साथ बोलेरो से बाजार आया था। इस बीच दक्षिणी केबिन के पास नशे में धुत वृंदावन गावं निवासी शिवकुमार अपनी अर्टिगा कार लेकर आ गया और बोलेरो से टकरा गया। जिसमें नागेंद्र समेत उसकी पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने उन्हें निकालकर पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत व इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच शुरू होते ही सिधौनावासी चहके, क्रिकेटर सूर्यकुमार के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने पर लोगों में हर्ष
आपसी विवाद में मनबढ़ों ने फोड़ा दुकानदार का सिर >>