मानकविहीन अंडरपास बना लोगों के जी का जंजाल, हाइट कम होने से फंसी गाड़ी ने घंटों रोका यातायात



खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित रेलवे समपार को बीते दिनों स्थाई रूप से बंद कर दिया। उक्त समपार के बगल में कार्यदायी संस्था द्वारा मानक विहीन अंडरपास बनाया गया है। जिसके वहां आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। इसी के चलते रविवार की शाम को उक्त अंडरपास के पास एक वाहन फंस गया और घंटों तक यातायात बाधित हो गया। रविवार की शाम को अमूल दूध लदी गाड़ी जा रही थी लेकिन अंडरपास की हाईट मानक विहीन होने के चलते उसी में फंस गई और दोनों तरफ वाहनों का लंबा काफिला लग गया। घंटों तक जाम के बाद वहां पहुंचे सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने काफी मशक्कत कराई और फिर वाहन के चारो पहियों से हवा निकलवाकर गाड़ी को बाहर निकाला और फिर आगे रवाना किया। गौरतलब है कि अंडरपास में घुसने के पूर्व लगे हाईट गेज बैरियर की ज्यादा ऊंचाई के चलते वाहन अंदर तो घुस जाते हैं लेकिन अंदर ही फंस जाते हैं। इसके अलावा अंदर की तीव्र मोड़ के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
