नायब तहसीलदार ने पोखरी से हटवाया अवैध कब्जा, अन्य कब्जेदारों में डर का माहौल



नंदगंज। स्थानीय थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एक शिकायत पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय के साथ मय फोर्स बरहपुर जा धमके और वहां सरकारी भूमि पर बने पोखरी पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया। बरहपुर निवासी गोधन राम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी कि रामजी राम पुत्र राजपति राम द्वारा ग्रामसभा बरहपुर की पोखरी पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। उस पोखरी में पूर्वी बस्ती का नाली तथा बरसात का पानी बहता है। वहीं एक अन्य मामले में दिव्यांशु सिंह ने समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया कि राजाराम व दयाराम संकल्प संस्था की 52 एअर भूमि पर पशु बांधकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इन प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेकर सैदपुर तहसील के नायब तहसीलदार राहुल सिंह की देखरेख में राजस्व टीम के हल्का लेखपाल रमेश कुमार सोनकर, कानूनगो जगदीश प्रसाद गुप्ता, नंदगंज थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, कां. धर्मदेव चौहान, देवानन्द, फूलचंद यादव, मकां सोनम सिंह आदि के साथ मौके पर पहुंचे और जांचोपरांत अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इस कार्यवाही से ग्रामसभा की अन्य पोखरों पर अतिक्रमण करके अवैध कब्जा करने वाले भी भयाक्रांत हो गये हैं।

