खानपुर : शत प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना में 1 दिन शेष, 500 ने कराया पंजीकरण, वसूले 30 लाख





खानपुर। विद्युत विभाग द्वारा शुरू किए गए शत प्रतिशत सरचार्ज समाधान योजना के खत्म होने में अब सिर्फ 1 दिन और शेष है। ऐसे में रविवार को क्षेत्र के खानपुर, रामपुर व सौना उपकेंद्र पर लगे शिविर में लोगों ने भारी लाभ उठाया। इस दौरान शिविर में करीब 500 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनसे करीब 30 लाख रूपयों की वसूली की गई। जेई नत्थू यादव ने बताया कि सरकार ने किसानों और आम उपभोक्ताओं को बकाया बिल में राहत देने के लिए एक से 15 मार्च तक घरेलू एवं नलकूप उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) की शुरूआत की थी। बताया कि उपभोक्ता अपना पंजीकरण सभी अधिशासी अभियंता और एसडीओ कार्यालय के अलावा सीएससी में करके सभी बिलों का पेमेंट ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस मौके पर आदिल अली, अरविंद मिश्रा, अनुराग सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानकविहीन अंडरपास बना लोगों के जी का जंजाल, हाइट कम होने से फंसी गाड़ी ने घंटों रोका यातायात
भारत व इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच शुरू होते ही सिधौनावासी चहके, क्रिकेटर सूर्यकुमार के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने पर लोगों में हर्ष >>