नोनहरा : अवैध तमंचे संग दो कार सवार बदमाश गिरफ्तार





कासिमाबाद। नोनहरा पुलिस ने बीती शाम दो बदमाशों को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया। शनिवार की शाम करीब 6 बजे थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह रसूलपुर सैदाचक तिराहे पर वाहनों की चेकिंग में जुटे थे। इस बीच सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन उधर से गुजरने वाला है। जिसके बाद उन्होंने वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक कार गुजरी और पुलिस को देखकर रफ्तार तेज हो गई। जिसके बाद उन्होंने कार को दौड़ाकर धर दबोचा और दोनों सवार के साथ थाने लाए। तलाशी में दोनों के पास से एक-एक अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। उन्होंने अपना नाम प्रदीप यादव निवासी दाउदपुर व पंकज यादव बताया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : अवैध तमंचे व पिस्टल संग जा रहे दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
नहर में वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी, 24 घंटे से थे लापता >>