नहर में वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी, 24 घंटे से थे लापता



जमानियां। बड़ेसर थानाक्षेत्र के राजमार्ग 24 के किनारे बने नहर में रविवार की सुबह अज्ञात वृद्ध का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त करंडा के करकटपुर निवासी गुलाब चौधरी 65 पुत्र साधु के रूप में की। करंडा के करकटपुर निवासी गुलाब शनिवार को ही घर से निकले थे और फिर घर नहीं पहुंचे। इस बीच उनका शव नहर में मिलने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल थाने पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी लाश नहर में कैसे मिली और मौत कैसे हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। प्रथम दृष्टया मौत दुर्घटना लग रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज