मरदह : अवैध तमंचे व पिस्टल संग जा रहे दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे





मरदह। मरदह थानाक्षेत्र के सिंगेरा चट्टी से पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दो अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। सूचना के आधार पर मरदह एसओ ने मय फोर्स सिंगेरा चट्टी से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों के पास से एक पिस्टल व एक तमंचा के अलावा जिंदा कारतूस मिले। उन्होंने अपना नाम दीपक सिंह पुत्र विजय शंकर निवासी कुरेम रसड़ा जनपद बलिया व शिवम शर्मा निवासी धरवार कासिमाबाद बताया। दोनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन से कटकर मिष्ठान्न विक्रेता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नोनहरा : अवैध तमंचे संग दो कार सवार बदमाश गिरफ्तार >>